वार्षिक मेले में उमड़ा लोगों का जनसैलाब
बरसात क़े कारण दुकानदारों क़े चेहरे पर छाई रही मायूसी
प्रेमनगर/फतेहपुर। ऐरायां ब्लॉक के प्रेमनगर कस्बे में दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया गया। जोकि शुक्रवार से लेकर शनिवार तक मेला रहेगा। मेला देखने के लिए आसपास के गांवों सहित दूर-दराज से भी लोग मेला देखने पहुंचे। सुबह से ही ऐतिहासिक मेला देखने वाले लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। जोकि दोपहर बाद मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। छोटे-छोटे बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सहित महिलाओं ने भी मेले में घूम-घूमकर मेले का आनन्द लिया। लोगों ने गुड और शक्कर की जलेबी खाकर खूब मेले का आनन्द लिया। इतना ही नहीं लोग अपने-अपने घरों में भी जलेबियां खरीदकर ले गए। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने मनपसंद के खिलौने जमकर खरीदे। वहीं महिलाओं ने भी घरों में इस्तेमाल होने वाली रोजमर्रा की चींजे खरीदकर अपने घर लेकर गई। मेले में लगने वाले झूलो में नन्हे-नन्हे बच्चों ने खूब झूलकर झूले का आनन्द लिया। वहीं मेले में तरह-तरह की दुकानें भी लगी हुई थी। जो मेले में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेले में तरह तरह की सजावटे भी देखने को मिली। मेले में आए हुए लोगों के साथ कोई अभद्रता न कर सके इसके लिए मेला कमेटी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जगह-जगह मौजूद रहे। वहीं मेले के पहले ही दिन ही सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुककर बारिश भी होती रही। लेकिन मेला देखने वाले लोगों की भारी भरकम भीड़ लगी रही।