अधिकारियों से नाराज किसानों ने पावर हाउस में डाला डेरा की नारेबाजी
अधिकारियों से नाराज किसानों ने पावर हाउस में डाला डेरा की नारेबाजी

किशनपुर फतेहपुर। बिजली कटौती लो वोल्टेज से परेशान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के किसानों ने बुधवार सुबह किशनपुर पावर हाउस में महापंचायत आयोजित की थी जिसके बाद उनकी समस्याएं सुनते दिनभर एसडीओ एक्सीयन व कोई उच्च अधिकारी नहीं पहुंचे जिससे नाराज प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह तहसील अध्यक्ष महेंद्र भदौरिया अजय प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में किसान रात भर पावर हाउस में अनिश्चितकालीन धरना करने का निर्णय लिया और धरने पे बैठ गए  जिसके बाद नाराज किसानों ने एसडीओ एक्सीएन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और रात 12 बजे एस डी एम पांडे जी और अधिक्षण अभियंता विधुत फतेहपुर सीओ खागा ब्रज मोहन राय समेत किशुन थाना प्रभारी पहुंचे किसानो की सुनी समस्या लेकिन जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने साफ कहे दिया स्वागत है।पहले एक्सियन और एस डी ओ आए किसानो की सुने समस्या नहीं तो  सुबह क्षेत्र के भारी संख्या में किसानों को एकत्र कर खागा रेलवे ट्रैक जाम किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र