कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर। कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।हादसे में कार सवार 5 लोगों में महिला सहित दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घायल तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मलवां थाना क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज हाइवे पर ओवरब्रिज के ऊपर प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार में जा रही वैगनआर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।हादसे में कार पर सवार 5 लोगों में महिला नसीम अख्तर पत्नी रफीक अहमद और एक पुरूष नफीस अहमद पुत्र मो,रफीक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।कार में सवार मो,इरशाद पुत्र मो,रफीक,नाजनीन पत्नी यूनुस 35 वर्ष और यासमीन पुत्री मो,रफीक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घायलों तीनो को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए,
थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज से उन्नाव जा रहे वैगनआर कार सवार ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से एक महिला और एक पुरूष की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।