तुलसी विहार कालौनी कालू कुआँ में चलाया गया सघन डेगू बचाव अभियान
बाँदा - आज जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार की अध्यक्षता में तुलसी विहार कालौनी कालू कुआॅ में सघन डेगू बचाव अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत मलेरिया विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने घर-घर जा कर डेगू फेलाने के लिये उत्तदायी एडीज मच्छर लार्वा सर्वे किया सर्वे में मच्छर लार्वा धनात्मक पाये गये पा़त्रों खाली कराया गया आडियों क्लिप चलाकर एवं पम्पलेट् वितरण कर डेगू तथा अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के सम्बन्ध में लागों को ‘‘ क्या करे क्या न करे‘‘ के बारे में जगरूक किया तथा क्षेत्र में बुखार के रोगी मिलने पर 12 रोगियों की मलेरिया जाॅच की गई। जिला मलेरिया अधिकारी बांदा द्वारा डेगू एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के बारें ‘‘ क्या करे क्या न करे‘‘ के बारे में बताया कि-
बुखार होने पर क्या करेंः-
1.सामान्य बुखार होने पर नजदीक के राजकीय चिकित्सालय /प्रा0स्वा0केन्द्र /सामुु0स्वा0केन्द पर रक्त की जांच एवं उपचार अवश्य करायें। कोई भी बुखार डेगू, मलेरिया हो सकता है।
2.घर के कूलर बाल्टी घडे़ तथा ड्रम का पानी साप्ताहिक अन्तराल पर बदलते रहें।
3.घर के आस पास एवं गड्ढों में पानी एकत्रित न होने दे। पानी एकत्रित होने वाले स्थानों को मिट्टी से भर दे,यदि सम्भव न हो तो कुछ बूंद जले हूए मोबिल आयल को अवश्य डाल दे।
4.सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। शरीर पर मच्छर निरोधक क्रीम /नीम तथा सरसों के तेल का लेप खुले भागों पर लगायें। नीम की पत्ती का धुआं करें।
क्या न करेंः-
1.घर के आस पास छत पर तथा आंगन में पडे़ पुराने बर्तनों,टायर,कूलर फूलदान,गमले में पानी इकट्ठा न होने दें। पशु पक्षियों के पीने के लिये रखे पानी के पात्रों को नियमित साफ रखे। पास कूड़ा एकत्रित न होने दें एवं सफाई पर ध्यान दें।
2.घर में यदि बुखार का रोगी है तो उसे बिना मच्छरदानी के न रहने दें अथवा ऐसे कमरें में रोगी की देखभाल करें जिसके खिड़की तथा दरवाजे पर जालियां लगी हों।
3.बुखार का रोगी बिना रक्त की जांच कराये दवा का इस्तेमाल न करें तथा खाली पेट दवा न खाये।
उक्त डेगू बचाव कार्यक्रम में सहायक मलेरिया अधिकारी श्री विजय बहादुर, एस0एल0टी0 श्री बृज विहारी, मलेरिया निरीक्षक श्री राज कुमार, परीक्षित द्विवेदी, भानू प्रताप सिंह एवं फाइलेरिया निरीक्षक श्री गोपाल यादव, दिलीप कुमार, एच0एस0 श्री राकेश कुमार खरे एवं समस्त फील्ड स्टाफ मलेरिया कार्या0 उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
बा