पति से नाराज होकर घर छोड़कर गई महिला को पुलिस ने किया बरामद
पति से नाराज होकर घर छोड़कर गई महिला को पुलिस ने किया बरामद


बाँदा - पति-पत्नी के विवाद में पति से नाराज होकर घर छोड़कर गई महिला को चौकी खुरहण्ड पुलिस द्वारा अतर्रा रेलवे स्टेशन से किया गया बरामद । निरीक्षण करने गये अपर पुलिस अधीक्षक ने काउंसलिंग कर दोनों को समझा बुझा कर विवाद कराया समाप्त 

पति-पत्नी के विवाद में पति से नाराज होकर घर छोड़कर गई महिला को चौकी खुरहण्ड पुलिस द्वारा सूचना के आधा घण्टे के भीतर अतर्रा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया । गौरतलब हो कि खुरहण्ड के रहने वाले एक व्यक्ति ने चौकी खुरहंड पर सूचना दी कि उसकी शादी लगभग 04 माह पूर्व हुई थी । आज दिनांक 16.09.2024 को उसकी पत्नी बिना बताए रुपए और जेवरात लेकर भाग गई । सूचना पर पुलिस द्वारा सर्विलांस आदि के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को अतर्रा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया । पूछताछ में पता चला की व्यक्ति शराब पीता है जिसको लेकर पति-पत्नी में आये दिन विवाद होता था इसी से रुष्ट होकर महिला जेवरात लेकर चली गई थी । इसी दौरान चौकी खुरहण्ड का निरीक्षण करने गये अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज द्वारा दोनों पक्षों को बैठाकर दोनों की काउंसलिंग की गई तथा दोनों को अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया । काउंसलिंग के उपरांत व्यक्ति ने आगे कभी भी शराब न पीने की बात कही । दोनों पक्षों द्वारा लिखित समझौता देने पर दोनों को सकुशल उनके घर रवाना किया गया ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र