पुलिस की कार्य शैली से नाराज सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे डीएम की चौखट
फतेहपुर।पुलिस की कार्यशैली से नाराज सर्राफा एसोशिएशन के पदाधिकारी अपनी कई सूत्री मांगों को लेकर डीएम सी इंदुमति की चौखट पर पहुंचे. आपराधिक गतिविधियों के चलते उन्होंने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सर्राफा व्यापारी पुलिस की कार्यशैली से नाराज ! डीएम की चौखट पहुंच रखी अपनी मांगे, पुलिस ने नाराज सर्राफा व्यवसाई डीएम सी इंदुमती से मिलने पहुंचे व्यापारियों और आम लोगों की सुरक्षा के चलते सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार को डीएम सी इंदुमति से मिलते हुए अपनी कई सूत्री मांगों को उनके सामने रखा।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों चौक बाजार में दिनदहाड़े हुई 12 लाख की टप्पेबाजी से नाराज व्यापारी लगातार पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं साथ ही सुरक्षा और अतिक्रमण की मांग पर भी अड़े हुए हैं लेकिन प्रशासनिक हीलाहवाली के चलते उन्हें निराशा ही हांथ लगी।
*अंतिम चेतावनी के साथ डीएम से मिलने पहुंचे व्यापारी*
सदर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर बीते 14 अगस्त को चौक बाजार में हुई दिनदहाड़े हुई लाखों की टप्पेबाजी के बाद सर्राफा एसोशिएशन पूरी तरह से लामबंद होता दिखाई दे रहा है।