हरियाली तीज के शुभ अवसर पर दंगल का किया गया आयोजन
फतेहपुर। हरियाली तीज के शुभ अवसर पर ग्राम जालंधरपुर मजरे गुरूवल में वर्षों से रीति रिवाज द्वारा दंगल कुश्ती का आयोजन होता रहा है जो इस वर्ष भी प्रधान प्रतिनिधि चंद्र मोहन निषाद के देखरेख में सफल आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, अयोध्या अलीगढ़ सहित छेत्रीय पहलवानों ने प्रतिभाग किया, जहां पर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया, राजस्थान के जल्लाद पहलवान व अयोध्या से आए हुए बाबा भूपेंद्र दास की कुश्ती में प्रधान प्रतिनिधि चंद्र मोहन निषाद द्वारा हाथ मिलवाया गया जो दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती रही जहां पर दोनों पहलवानों ने खूब दांव पेंच दिखाए अंत में अयोध्या के बाबा जी ने जीत हासिल किया, दंगल कमेटी अध्यक्ष दशरथ निषाद, बधाई निषाद, नवल किशोर, केपी निषाद, सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही, ग्राम प्रधान ने सफल आयोजन समापन कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।