रोटी बैंक सोसाइटी बांदा ने ग्राम कहला में किया बृहद कपड़ा वितरण
रोटी बैंक सोसाइटी बांदा ने ग्राम कहला में किया बृहद कपड़ा वितरण


बाँदा - आज दिन रविवार को  जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में मोहम्मद इदरीश सचिव बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में ओमप्रकाश ग्राम प्रधान कहला की उपस्थिति में शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों के सहयोग से ग्राम कहला के प्रधान का पुरवा के ग्रामीणों को  प्रत्येक रविवार की तरह जनपद के अन्य क्षेत्रों की तरह इस रविवार को भी कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण ग्राम कहला में किया गया।साथ ही श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्राम कहला के प्रधान का पुरवा  के ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों  के प्रति जागरूक किया और मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्रामीणों को संगठन के बारे में बताया तथा बाढ़ से बचने के लिए जागरूक किया गया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों, सदस्यों एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग किया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, रिचा रैकवार महिला सोशल मीडिया प्रभारी, लक्ष्मी प्रसाद शाखा प्रमुख ग्राम कुलकुम्हारी, इरफ़ान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईं पार,अलीमुददीन,शहाना खान, सबीहा नुरानी, नग्गो खातून, रामकान्ति सिंह सदस्यगण आदि।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र