कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव में कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों को दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उप कृषि निदेशक ने किया शुभारंभ
फतेहपुर। उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अंतर्गत बीज उत्पादन पर कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों का 02 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण जनपद में उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत पौष्टिक अनाज की खेती, प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा बीज उत्पादन पर कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों का 02 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 12 एवं 13 सितम्बर, 2024 को "कृषि विज्ञान केन्द्र, थरियांव" में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राम मिलन सिंह परिहार, उप कृषि निदेशक, द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, डा० साधना वैश्य, डा० जितेन्द्र सिंह, डा० जगदीश किशोर, डा० एस०के० पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव एवं आशीष कुमार सिंह, निरीक्षक, बीज प्रमाणीकरण संस्था प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा मिलेट्स फसलों के उत्पादन एवं उपभोग के विषय में विस्तार से एफ०पी०ओ० सदस्यों को अवगत कराया गया। डा० साघना वैश्य जी ने मिलेट्स प्रसंस्करण विषय पर एफ०पी०ओ० सदस्यों को जागरूक किया गया। डा० एस०के० पाण्डेय जी द्वारा पशुपालन से सम्बन्धित विषय पर एफ०पी०ओ० सदस्यों को जागरूक किया गया।
आशीष कुमार सिंह, निरीक्षक, बीज प्रमाणीकरण संस्था प्रयागराज द्वारा बीज प्रमाणीकरण किये जाने एवं अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों को दी गयी। समस्त कृषि वैज्ञानिकों के द्वाारा जनपद में मोटे अनाज यथा रागी, सावाँ, कोदो, संकर ज्वार एवं बाजरा का बोये जाने वाले क्षेत्रफल व उत्पादन को बढावा के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों को जानकारी दी गयी।