खखरेरु नगर पंचायत बैठक में कांग्रेस ने अहम मुद्दों पर चर्चा कर नवनियुक्त पदाधिकारीयों का बढ़ाया मान
खखरेरु नगर पंचायत बैठक में कांग्रेस ने अहम मुद्दों पर चर्चा कर नवनियुक्त पदाधिकारीयों का बढ़ाया मान


फतेहपुर।कांग्रेस पार्टी द्वार जनपद में अपना परचम लहराने को लेकर नगर पंचायत व ब्लॉक स्तर पर बैठकों का अयोजन कर पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगाया जा रहा है। उसी परिपेक्ष में आज खखरेरू नगर पंचायत में अध्यक्ष मो.शोएब सिद्दीकी की नव नियुक्त कमेटी का स्वागत व अभिनंदन कर उन्हे पार्टी हित में पुरजोर हिम्मत के साथ लगने व कार्य करने के लिऐ प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हे बधाई देते हुए कहा कि जब मुकाबला किसी फरेबी से होता है तो ज्यादा चौकन्ना रहने की व मेहनत की जरूरत होती है एवं उसकी हर फितरत का जवाब विवेक से देना पड़ता है, उन्होंने आगे कहा की आज भी देश का बीस प्रतिशत नागरिक फरेबी के मायाजाल में जकड़ा हुआ है हमे उस मायाजाल से उसे बाहर निकालना है। सभा के व्यवस्थापक ओम प्रकाश कोरी ने अपने संबोधन में देश के पिछड़े व दलित वर्ग हेतु उसके सम्मान व अधिकारों की पुरजोर रक्षा करने के लिऐ अपने नेता राहुल गांधी की भूरि भूरि प्रसंसा की वहीं संघठन प्रभारी राजन तिवारी ने कहा कि संघठन की मजबूरी के साथ सभी पार्टी पदाधिकारी सदस्यता पर तेजी लाएं एवं गांव गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों से जनता को अवगत कराएं। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हिदायत उल्ला खां उर्फ सईद चच्चा, ओम प्रकाश गिहार, मो.शोएब सिद्धीकी,फिरोज खान, मो. अकरम, मो. कलीम, अतुल पासवान, सलीम भाई, मो. गुफरान, बेनी प्रसाद, असगर अली, शानू भाई आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र