महेश्वरी चौक बाजार चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
महेश्वरी चौक बाजार चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान 

नगर मजिस्ट्रेट नें महेश्वरी चौक बाजार से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत

बाँदा - जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में आज नगर मजिस्ट्रेट ने आए दिन राहगीरों को जाम की दिक्कतों का सामना करने, को दृष्टिगत रखते हुए तथा  बाजार में दुकानदार सड़क को घेर कर सामान रखते हैं, जिससे बाजार में आने वालों को चलने के लिए जगह ही नहीं बचती है। जिसको लेकर लोगो द्वारा काफी दिनों से शिकायते आ रही थी जिसको लेकर नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला नें माहेश्वरी देवी चौक से लेकर सब्जी मंडी होते हुए छावनी एरिये तक अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की।
      नगर मजिस्ट्रेट व उनकी टीम को देखकर सड़क किनारे कब्जा किए दुकानदार सामान समेट कर स्वयं हटने लगे। दुकान के बाहर टीन डालकर कब्जा करने वाले खुद ही सामान समेटना शुरू कर दिया। जो दुकानदार नाले के ऊपर कब्जा कर समान रखे हुए थे जिसे तुरंत हटवाया गया। सड़क पर फल आदि की दुकान लगाए हुए ठेले वालों ने अपना सामान हटाते हुए सड़क पर दुकान न लगाने का वादा कियाl
     नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला नें सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि वह प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने-अपने दुकानों पर ही सामान रखें एवं सड़क पर अनावश्यक अतिक्रमण न करें l, उन्होंने लोगों को सूचित करते हुए बताया कि अगली बार नहीं माने तो 05 हजार का जुर्माना भी किया जाएगा। उन्होंने कहा की अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र