राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों का निर्माण कराने के लिए डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानाकर्षण कराया
द जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश पांडेय
फतेहपुर। जनपद में राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान समय में 43 है। और वर्तमान समय में मात्र 9 राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी निधि से बने हुए हैं। और शेष सभी राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र प्राइवेट स्तर से किराया देकर चल रहे हैं। यह बहुत ही सोचनीय विषय है।
प्राइवेट स्तर से खुले हुए राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधिकारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह फतेहपुर जनपद का हाल ही नहीं संपूर्ण प्रदेश के जनपदों का हाल है। बहुत ही कम संख्याओं में राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी निधि से बने हैं। जो बहुत ही विचारणीय विषय है। अतः उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आपसे विनम्र निवेदन है। इस विषम समस्या पर अपनी दृष्टि डालते हुए। जो प्राइवेट स्तर से जनपद फतेहपुर में राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहे हैं। उन्हें सरकारी निधि से निर्माण कराने की कृपा करें। हमें आपसे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। निर्माण कराने का कार्य जल्द ही होगा। जनपद अमौली ब्लाक ग्राम चांदपुर में राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र प्राइवेट स्तर से खुला है। चांदपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार सिंह व फार्मासिस्ट उमाकांत बड़े ही तन्मयता के साथ कई जनपद से आए पीड़ित मरीजों की सेवा कर रहे हैं। मरीजों को इलाज कराने से मर्ज से पूर्णतया निजात भी मिल रहा है। जब स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम मरीज आते हैं। तब भी 100 की गिनती हो जाती है। चांदपुर राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्साधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार सिंह गरीब बेसहारा मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र की दवा के अलावा बाहर की दवा भी अपने पैसे से लाकर गरीब मरीजों की सेवा कर रहे हैं। जो बहुत ही प्रशंसनीय सेवा पूर्ण कार्य है। अतः माननीय डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आपसे विनम्र आग्रह है। चांदपुर राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र का सरकारी निधि से निर्माण कराके अपने कर कमलों से चांदपुर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह को उनकी चिकित्सा सेवा के लिए पुरस्कृत करें।