अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना नरैनी व बदौसा का किया गया औचक निरीक्षण
बाँदा - अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज द्वारा आज दिनांक 16.09.2024 को थाना बदौसा व दिनांक 15.09.2024 की देर शाम थाना नरैनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना अभिलेखों एवं रजिस्टरों का अवलोकन कर उन्हे अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के ग्राफ के बारे में जानकारी ली गई साथ ही निर्देशित किया गया कि ऐसे हॉटस्पॉट को चिन्हित करें जहां रात्रि के समय आपराधिक घटनाएं अधिक होती हैं तथा ऐसे स्थानों पर पुलिस निरंतर भ्रमणशील रहे । अपराधों की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि वांछित व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए साथ ही लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रभावी पैरवी के माध्यम से अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके । लम्बित प्रार्थना पत्रों की जांच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए साथ ही निर्देशित किया गया कि लोक अदालत में अधिक से अधिक निस्तारण का प्रयास किया जाए । इसी क्रम में चौकी खुरहंड का भी निरीक्षण किया गया तथा मिली कमियों को दूर करने हेतु चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया । थाना नरैनी पर विवेचकों का अर्दली रुम किया गया तथा पेण्डिंग विवेचना की समीक्षा करते हुए सभी विवेचकों को विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए ।