थाना हुसैनगंज में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
थाना हुसैनगंज में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

हुसैनगंज फतेहपुर।थाना हुसैनगंज में हुई पीस कमेटी की बैठक जिसमे हुसैनगंज कस्बे सारे व्यापारी मौजूद रहे।
जिसमे हुसैनगंज थाना इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने सभी व्यापारियों से कहा की सभी सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानों में कैमरा अवश्य लगवाए जिससे की आये दिन होरही चोरी की घटनाए में चोर को पकड़ने मदद मिलेगी और इससे चोरो को भी एक डर रहेगा।हुसैनगंज मेन चौराहे पर भी चारो तरफ कैमरे लगवाए जाए और व्यापारियों ने कहा की जब स्कूल की छुट्टी के समय चौराहे से pcp स्कूल तक जाम लगता है। जिससे सभी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और कुछ मनचले लड़के छुट्टी के समय स्कूल के सामने कमेंटबाजी भी करते है।जिससे लड़कियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इसके लिए sho सतपाल सिंह ने कहा की छुट्टी के समय  मैं एंटीरोमियो टीम को व दो सिपाहियों  की ड्यूटी लगा दूँगा।
जिस बैठक में कमलेश गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष,शुभाष,आनन्द,बबलू माशूम,राहुल अग्रहरी, अमित गुप्ता,अशोक गुप्ता आदि सभी व्यापारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ