देसी शराब ठेके के सामने जुआडियो का जमघट
देसी शराब ठेके के सामने जुआडियो का जमघट

जुआडियो के आतंक से लोग परेशान

संचालक जुआडियों को शराब पिलाकर रूपए लूट लेता है

बिंदकी फतेहपुर थाना कल्याणपुर क्षेत्र के गांव जोगापुर स्थित देसी शराब ठेका के सामने जुआड खाना संचालित होने से लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं वहां खुली दुकानों में कई बार चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर हजारों का सामान चोरी करने के साथ एक दुकान में आग तक लगा दिया इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से चोरों और जुआडियों के हौसले बुलंद हैं। बताया जाता है कि थाना कल्याणपुर व बकेवर सीमा स्थित शराब ठेका होने से गांव रामपुर का एक जुगाड़ खाना संचालित करने वाला युवक  सुबह से डेरा डाल देता है।फोन के जरिए जुआडियों को बुलाकर जुआ खिलाता है।  इतना ही नहीं अपनी जेब गर्म करने के लिए उन्हें शराब के नशे में  कर लूटने का काम भी करता है। अगर किसी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी करता है।कई  बार जुआ खेलते थाना बकेवर जहानाबाद पुलिस  ने गिरफ्तार  किया है।देसी शराब के आसपास खुली दुकानों में कई बार चोरी हुई खुलासा न होने से आए दिन चोर आसपास के गांव में कई महिलाओं के सोते समय  सोने के बाला तोड़िया तक उतार ले गए। इससे गांव रामपुर जोगापुर पिपरा खेड़ा अकबराबाद सहित क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं। बताया जाता है कि शराब ठेका के कुछ  दूर स्थित बजरंगबली हनुमान मंदिर में आने वाले भक्तों को शाराबियों के आतंक से परेशान होना पड़ता है। इतना ही नहीं स्कूल आने जाने वाले छात्राओं को शराबियों के आतंक से उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड  रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आने-जाने वाले लोगों  के साथ मारपीट की कई घटनाए हो चुकी है। जिससे लोग भयभीत हैं ग्रामीणों का कहना है कि जुआड खाना संचालित होने से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे है। लोगों का कहना है कि अगर यही हालत होने पर गांव के लोग एकजुट होकर वहीं पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र