जरौली संकुल कि बैठक में डीवीटी कि प्रगति, निपुण लक्ष्य पर जोर
असोथर/फतेहपुर।स्कूल शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ज्यादा फोकस किया जा रहा है शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी बच्चों को शिक्षा कि मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभाग एड़ी से चोटी तक का जोर लगाये है छूटे हुए बच्चों का नामांकन किया जा रहा है और उन्हें निपुण बनाने के लिए भी भरसक प्रयास जारी हैं डीवीटी कि प्रगति पर जोर दिया गया आज गुरुवार को जरौली संकुल के अध्यापकों कि बैठक में निपुण लक्ष्य का मुद्दा हावी रहा पिछली बैठक कि समीक्षा की गयी।
न्याय पंचायत के सभी विद्यालयो कि माह सितंबर की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सरकंडी के मजरे कुसियापुर में किया गया और शिक्षा संवर्धन पर जोर दिया गया।
जरौली न्याय पंचायत के पांचो शिक्षक संकुल ने क्रम से अपने सत्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा किये
शिक्षण संकुल हेमंत कुमार ने विद्यालय को निपुण
बनाने हेतु जरूरी टिप्स दिए शिक्षण संकुल की डिटेल
श्रीराम हेमंत कुमार श्लेष
कुमार शैलेन्द्र राय संतोष
कुशवाहा ने साझा किये जरौली न्याय पंचायत के संकुल में 33 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है पिछली बैठक में दिए गए लक्ष्य प्राप्त करने कि समीक्षा की गयी और निपुण बनाने के लिए सुझाव दिए गये।
बैठक में मनोज कुमार दीपक वर्मा ऋषि कुमार हर्षित शर्मा शैलेन्द्र अवस्थी शिवनरेश सिंह नीरज तिवारी संदीप सिंह अखिलेश यादव प्रमोद शुक्ला उमाशंकर रामकिशोर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक रहे।