गलत वरासत को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी से की गई मांग
गलत वरासत को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी से की गई मांग


फतेहपुर।।जनपद में बिंदकी तहसील अंतर्गत ग्राम बरौरा परगना कोटिया गुनीर की निवासी बुजुर्ग विधवा महिला रामदुलारी पत्नी स्व जगरनाथ ने अपनी जमीन में अज्ञात द्वारा गलत ऑनलाइन वरासत करा की गई  जालसाजी की शिकायत जनता दर्शन उपजिलाअधिकारी बिंदकी से की गई है।
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति जगन्नाथ के देहांत के उपरांत कृषि भूमि जो उसके पति के मृत्यु के बाद उपरोक्त भूमि मेरे व मेरे बेटे रहिमान के नाम वरासत में आ गयी थी। लेकिन कुछ समय बाद मेरे आविवाहित बेटे रहीमान की मौत हो गयी थी। कुछ दबंग लोगों द्वारा उपरोक्त जमीन हड़पने के इरादे से षडयंत्र कर किसी अज्ञात महिला के जरिये ऑनलाईन वरासत कराई गई है। जिसको रोकने की मांग की गई है। सूत्रों का कहना है कि इस जमीन में गांव के ही एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर खेल किया है। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान की फर्जी प्रमाण पत्र रिपोर्ट तथा गवाहों को दर्शाया है। आधार कार्ड में भी खेल किया गया है। अगर इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो जाए तो फर्जी दस्तावेज का पर्दाफाश हो जाएगा। उधर पीड़ित महिला का कहना है कि तहसील परिषद में मैं जाकर धरना दूंगी जब तक न्याय नहीं मिलेगा अगर किसी ने मेरी जमीन वह मेरे मृतक पुत्र की जमीन पर बैनामा कराया तो आत्महत्या कर लूंगी जब तक न्याय नहीं मिला तब तक तहसील मुख्यालय में ही रहूंगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र