सीट बढ़ोतरी को लेकर एवं महिला छात्रावास को चालू कराने की मांग
अशोक लाट परिसर में छात्र नेताओं ने चालू किया अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन
बाँदा - छात्र नेता सनी पटेल के नेतृत्व में पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के छात्रों ने सीट बढ़ोतरी को लेकर एवं महिला छात्रावास को चालू कराने की मांग को लेकर अशोक लाट परिसर में चालू किया अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पूर्व छात्र नेता सुशील द्विवेदी ने अनशनकारियों का माला पहनकर स्वागत किया।पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में नवीन सत्र प्रवेश में प्रवेश चल रहें है जिसमें से छात्र/ छात्राएं दाखिला ले रहे हैं। परंतु कम नंबर के छात्र-छात्राओं का प्रवेश न होने के कारण छात्र परेशान हैं छात्रों की मांग है की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से प्रवेश सीट बढ़ाई जाएं जिससे और भी छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकें एवं दशकों से महाविद्यालय का बंद पड़ा महिला छात्रावास को चालू कराने की मांग को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे परंतु कोई सुनवाई न होने के कारण छात्रों को क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा छात्र नेता सनी पटेल ने कहा जब तक प्रवेश सीट विश्वविद्यालय द्वारा नहीं बढ़ाई जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन अशोक प्लांट परिसर में चलता रहेगा। छात्रों ने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के खिलाफ नाराजगी भी जताई कि आज उनके छात्र विरोधी रवैया की वजह से उनका अनशन पर बैठना पड़ रहा है इस मौके पर छात्र नेता शनि पटेल, अनुज प्रजापति,शिवम सिंह,राहुल प्रजापति, आकाश त्रिवेदी एवं दर्जनों छात्र मौजूद रहे