पानी की मोटर चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को सूचना के 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार
बाँदा - थाना मटौन्ध पुलिस पानी की मोटर चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को सूचना के 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से लगभग 2.5 लाख रुपये कीमत की चोरी की मोटर बरामद पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा चोरी, लूट जैसे अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.10.2024 को
थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा पानी की मोटर चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । 1अगस्त 2024 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा अण्डर पास से पानी निकालने के लिये लगी मोटर को चोरी कर ले गये काफी खोजबीन करने के बाद भी पानी की मोटर नहीं मिली । इस सम्बन्ध में थाना मटौन्ध पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा सूचना के 24 घण्टे के भीतर अभियुक्तों की पहचान करते हुए आज दिनांक 08.10.2024 को ग्राम खैराडा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशादेही पर पानी की मोटर बरामद हुई है ।