35 नवजात बालिकाओं का कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
35 नवजात बालिकाओं का कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन


बाँदा - प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु 'मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत एक विशेष अभियान शारदीय नवरात्र से संचालित किया गया है। उक्त अभियान के अन्तर्गत जागरूकता की कडी में दिनांक 14 अक्टूबर, 2024 को मण्डलीय चिकित्सालय, बाँदा में नगर पालिका परिषद, बाँदा की अध्यक्षा मालती बासू, जिलाधिकारी बाँदा एवं मुख्य विकास अधिकारी, बाँदा की उपस्थिति में 35 नवजात बालिकाओं का कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान केक काटकर 35 बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया, नवजात बालिकाओं को बेबी केयर किट व माताओं को उपहार व एक वृक्ष प्रदान किया गया। श्रीमती मालती बासू द्वारा नवजात बालिकाओं के परिजनों को बच्चियों की अच्छी तरीके से परवरिश, पालन-पोषण एवं देखरेख करने के लिए प्रेरित किया गया तथा बालक-बालिका में किसी भी तरह का भेदभाव न करने, बालिकाओं को शिक्षित बनाने और उनको सुरक्षा व सम्मान देने की बात भी मा० अध्यक्षा द्वारा कही गयी। नवजात बालिकाओं के माताओं व उनके परिजनों को कार्यक्रम में उपस्थित उच्च अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण को बढावा देने हेतु एक-एक पौधा भी भेंट किया गया। नवजात बालिकाओं के माताओं द्वारा कार्यक्रम के दौरान बुन्देली लोक गीतों को गाकर हर्षोउल्लास के साथ कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। जिलाधिकारी, बाँदा द्वारा बालिकाओं हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना, धात्री महिलाओं को आँगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पुष्टाहार वितरण आदि के बारे में जानकारी देकर इन योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र