8 सूत्रीय मांगों को लेकर आदर्श व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश पहुचा डीएम कार्यालय ज्ञापन देकर समस्या के निदान की मांग
8 सूत्रीय मांगों को लेकर आदर्श व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश पहुचा डीएम कार्यालय ज्ञापन देकर समस्या के निदान की मांग


फतेहपुर।सड़क जाम सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे आदर्श व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश गर्ग गुट के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।व्यापारियों ने कहा कि जल्द से जल्द समस्या का निदान किया जाए।
कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे आदर्श व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश गर्ग गुट के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देने के बाद कहा कि हमारी संगठन की 8 मांग है।
जिसमें वर्मा चौराहा शहर का प्रमुख चौराहा है चौराहे के चोरों तरफ सब्जी व फल के ठेला के साथ ई रिक्शा भी पूरी सड़क पर कब्जा किये रहते हैं जिनको हटवाने का काम हो।
चौक चौराहा से वर्मा चौराहा तक दुकानों के सामान से फुटपाथ पर अवैध कब्जा दुकानदार किये रहते है जिनको हटाया जाए।
पत्थर कटा चौराहा पूरी तरफ अतिक्रमण के चपेट में बना रहता है।जोकि जिला अस्पताल से लेकर प्रशासनिक भवनों तक जाने का मुख्य मार्ग है।इस मार्ग से अतिक्रमण को हटाया जाए।
सदर अस्पताल चौराहा पर प्राइवेट वाहनों का जमावाड़ा लगा रहता है जिससे मरीजों को लाने ले जाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है।
ज्वालागंज चौराहा पर प्राइवेट वाहनों,ई रिक्शा,विक्रम,टेम्पो चालक सड़क पर कब्जा किये हुए है।इन वाहनों को शहर के बाहर किया जाए।
देवीगंज पुल के नीचे निष्क्रिय व जर्जर वाहन खड़े है उनको हटाया जाए।हरिहरगंज पुल के नीचे दोनों तरफ अवैध रूप से दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है।इन सब को हटवाया जाए।
अगर इन सभी समस्याओं का निदान हो जाए तो जाम के झाम से छुटकारा मिल सकता है।
ज्ञापन देने वाले व्यापारियों में अमित शरण बाबी,जीतू तिवारी,मो,शफी,आजम खान,रिकु सिंह,शानू गुप्ता, मो,अजहर,मो,आसिफ,आनंद प्रकाश,चन्द्र प्रकाश लोधी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ