बाँदा पुलिस की सक्रियता से खोयी बच्ची को सकुशल बरामद,
बांदा - ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा खोयी बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा खोयी बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत परशुराम तालाब क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची कुमारी जोया पुत्री नसीम उम्र करीब 04 वर्ष घर से खेलते खेलते बाहर निकल कर भटक गई थी तथा कालुकुआं चौराहा पहुंच गई । बच्ची को रोते हुये देखकर वहां से गुजर रही PRV 5045 वाहन द्वारा बच्ची के बारे में आसपास पुछताछ की गयी, बच्ची के परिजनों के बारे में कोई जानकारी न मिलने पर थाना कोतवाली नगर लाया गया । प्रभारी थाना को0 नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम को बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिये रवाना किया गया । पुलिस टीम के अथक प्रयास से ढ़ाई घण्टे में बच्ची के परिजनों का पता लगा कर बच्ची को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । परिजनों द्वारा पुलिस की सराहना करते हुए ह्रदय से धन्यवाद दिया गया ।