कुशलता से संपन्न हुआ रावण वध मेला एवं रात्रि कार्यक्रम
फतेहपुर। जहानाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैकापुर (सराय बदले) में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2024 मे भी बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ नवयुवक कमेटी सैकापुर जहानाबाद के सौजन्य से विजयदशमी के 2 दिन बाद लगने वाले रावण वध मेला का आयोजन हुआ, मेला परिसर पर 25 फुट की ऊंचाई से बने रावण के पुतले का श्रीराम के बानो द्वारा दहन हुआ, मेला परिसर पर क्षेत्र की आई हुई दुकानों से मेंला दर्शकों ने जमकर खरीदारी की, रावण वध मेला में राम और रावण की सेना के बीच सचित्र युद्ध हुआ l जहां ढोल नगाड़े की थाप के बीच दोनों सेना के मध्य कई घंटे देर शाम तक एक दूसरे की सेनाओ को खदेड़ते हुए युद्ध हुआ, जहां दर्शकों ने कलाकारों की कलाकारी को देखते हुए तालियां बजाने को मजबूर हो गए, साथ ही सोए हुए रावण के भाई कुंभकरण को नींद से जगाने हेतु रावण के अनेक प्रयासों को लोग देखते रह गए, लक्ष्मण शक्ति के लगने के दौरान हनुमान जी द्वारा सजीवनी को लाकर उन्हें अचेत अवस्था से चेतना में लाना, साथ ही सीता हरण का बखूबी से कलाकारों ने प्रदर्शन किया l जैसे ही राम के हाथों घमंडी रावण के पुतले में अग्निबाण लगा और रावण के पुतले से उठीआग की ऊँची ऊँची लपटों से बंधी आतिश बाजी की गूंज सुनाई देने के साथ-साथ राम की सेना सहित दर्शकों द्वारा जय श्री राम के उद्घोषों के बीच रावण वध मेला समापन हुआ।
मेला समाप्ति के बाद रात्रि में पूर्व की भांति विख्यात क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां लोगों ने उत्साहित होकर कलाकारों की कलाकारी देखकर तालियां बजाने के साथ-साथ उन्हे प्रोत्साहित किया उपरोक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी की अगुवाई में क्षेत्रीय प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश सिंह यादव अपने हमाराह आरक्षियों के साथ मुस्तैद रहे, इस मौके पर नवयुवक कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणों के साथ क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक एवं भारी मात्रा में दर्शन गण मौजूद थे l