बैंक और कंपनियों में करोड़ों रुपए वापस दिलाने की मांग
बैंक और कंपनियों में करोड़ों रुपए वापस दिलाने की मांग 


फतेहपुर। जिला मुख्यालय स्थित नहर कालोनी परिसर पर विगत 45 दिनों से विभिन्न कंपनियों और प्राइवेट बैंक में फंसा आम जनता का करोड़ों रुपए सरकार से वापस दिलाने की मांग को लेकर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष अमृतलाल के नेतृत्व में नहर कालोनी परिसर से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुचे और एसडीएम को 8 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम दिया।
प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने कहा संगठन की 8 मांग है।जिसमें BUDS एवं 2019 अनियमिता जमा योजना पाबंदी अधिनियम 2019 के तहत पूर्व के तरह भुगतान पटल फिर से चालू किया जाए।
प्रत्येक जमाकर्ता का दावा फॉर्म जमा करके रिसीविंग दी जाए।
धरना स्थल पर साफ सफाई पानी शौचालय एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए।
धरना स्थल पर प्रतिदिन अधिकारी आकर ज्ञापन लेकर सरकार को भेजे।पूर्व में जमा भुगतान आवेदन कितने हुए है और उन पर क्या कार्यवाही हुई जानकारी संगठन के लोगों को दिया जाए।
पुलिस के द्वारा निर्दोष अभिकर्ताओ को प्रताड़ित न किया जाए और उनकी सुरक्षा व्यवस्था किया जाए क्योंकि बहुत से प्रताड़ना से आहत होकर जान दे चुके है।जिन कंपनियों पर मुकदमा दर्ज है उन पर सख्त कार्यवाही की जाए।
जिले में फिर से फर्जी कंपनियों ने लोगों को लूटने के लिए आफिस खोल लिया उन सब को चिन्हित कर बंद कराया जाए।
जिलाध्यक्ष ने कहा सरकार हमारी 8 मांग को जल्द से जल्द पूरा करें नही तो लखनऊ जाकर घेराव किया जायेगा।
धरना प्रदर्शन में विजय पाल, संतोष कुमार विश्वकर्मा, लवकुश कुमार,उर्मिला,विंनोद कुमार मौर्य,नरेंद्र कुमार,राम प्रकाश,गंगा प्रसाद,जनक दुलारी हरी ओम, ओम प्रकाश,श्यामबाबू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ