*आजीविका मिशन बनाएगा समूह की दीदियों को लखपती*
*संकुल की बैठक में समूह की दीदियों को लखपती बनाने पर जोर दिया गया समूह के पदाधिकारियों को* *कौशल पारंगत बनाने*
*के लिए उद्यान,कृषि* *पशुपालन,ग्राम विकास विभाग और आजीविका मिशन के आधिकारियों ने सुझाव दिए कि समूह* *छोटी-छोटी बचत करके बैंकों से आर्थिक सहायता प्राप्त कर स्वरोजगारी बनें*
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत असोथर ब्लाक सभागार में संकुल बैठक का आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को गरीबी उन्मूलन के लिए प्रेरित किया गया एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने अजीविका मिशन कि महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिये कहा कि समूह कि महिलाएं घरेलू काम से समय निकालकर स्वरोजगारी बने और छोटी-छोटी बचत करके बैंकों सें आर्थिक सहायता प्राप्त करके सामाजिक स्तर को बेहतर बना सकती है इसमें समूह को किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे संपर्क करें उनकी समस्या दूर की जाएगी समूहों की समीक्षा के दौरान बैंकों में खाता खुलवाने और सीसीएल पर जोर दिया और 20 समूहों कि दीदियों को लखपती बनाने के तरीके बताए
विकास खंड क्षेत्र की 44 ग्राम पंचायतों को चार भागों में विभाजित करके 11 ग्राम पंचायतों को समाहित करते हुए चार संकुल बनाए गए हैं पत्येक संकुल के पदाधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया है असोथर विकास खंड क्षेत्र में कुल 1050 समूह क्रियाशील है नगर पंचायत में 110 समूह सक्रिय है जो ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारनें में मददगार साबित हो रहें हैं
बैठक में समूह सखी, अजीविका सखी,बैंक सखी मौजूद रही असोथर के अजीविका विशन प्रबंधक प्रताप, प्रियंका, सरोज, ने मिशन कि उपयोगीता पर प्रकाश डाला पशुपालन विभाग से डा प्रदीप गुप्ता ने पशुपालन के लिए प्रेरित किया उद्यान विभाग से निरीक्षक शब्बीर खान ने बागवानी से होने वाले लाभ गिनायें कृषि विभाग के दुर्गेश कुमार ने खेती किसानी की जानकारी साझा किये मालती, शिवकुमारी, दिव्या तिवारी शालनी चंदेल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं रही