धमकियों से डरे युवक ने एसपी से मिलकर सुरक्षा की लगाई गुहार
धमकियों से डरे युवक ने एसपी से मिलकर सुरक्षा की लगाई गुहार

फतेहपुर। जनपद के थरियाव थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र दिया है। वहीं थरियांव थाने की पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप भी लगाया है। बता दें कि थरियाव थाना क्षेत्र के चकरसूलाबाद निवासी नागेन्द्र कुमार पुत्र माखन सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह शहर से अपने गांव वापस अल्टो कार से जा रहा था, तभी उसरैना और अंबापुर के मध्य क्विड कार से कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को ओवर टेक किया और मारने की धमकी व गाली-गलौच किया। जिससे पीड़ित की कार दुर्घटना होते होते बची। इस घटना के पश्चात पीड़ित थाना थरियांव गया था, और थानाध्यक्ष को पूरी घटना से अवगत कराया था, घटना के पश्चात से ही एक व्यक्ति द्वारा पीड़ित को उसके मोबाइल पर बताया जा रहा था कि उसे जान से मारने की 4 लाख रुपये में सुपारी दी गयी है। यदि पीड़ित उसे 20,000 रुपये दे तो वह सुपारी देने वाले व सुपारी  लेने वाले शार्प शूटों की जानकारी व फोटो व रिकार्डिंग सहित पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा देगा। जब वह व्यक्ति उससे मिलने पक्के तालाब आया, और नकद 20,000 हजार व आनलाइन 1300 रूपये ले लिए। उसके बाद भी उसे कोई जानकारी नहीं दी गई है, जब कल शुक्रवार को भी वह अपनी बाइक से गाँव जा रहा था, तभी रास्ते में ब्लैक पल्सर सवार दो व्यक्तियों  ने पीड़ित को थरियांव असोथर मार्ग पर नहर के समीप गाली व धमकी दिया, तभी कुछ लोगों  के आने की आहट से वो लोग भाग गये, पीड़ित ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि वह और उसका परिवार इन घटनाओं से बहुत डरा हुआ है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र