मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने किया प्रदर्शन
बांदा। मेडिकल कॉलेज के आउट सोर्सिंग कर्मियों ने प्रदर्शन किया कार्य बहिस्कार की दी चेतावनी है। आउट सोर्सिंग के कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए बताया की उनका 6 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन नहीं मिलने से वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।आपको बता दें कि पूरा मामला मेडिकल कालेज बाँदा से सामने का है। जहां पर आज मेडिकल कॉलेज के आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही ज्ञापन देते हुए बताया की उन्हें 6 महीने से आईटी वर्ल्ड कंपनी द्वारा उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से वे परेशान चल रहे हैं। वेतन मांगने पर निकालने की धमकी दी जाती है। बताया कि हम किराए के मकान में रहते हैं, उनको किराया नहीं दे पा रहे हैं। जब वेतन मांगा जाता है, तो हमे निकालने की धमकी दी जाती है। वहीं कर्मियों ने आरोप लगाते हुए बताया की हर्षित, वही आउटसोर्सिंग वर्कर अनिल ने बताया कि मेरे घर मे खाने तक के लिए नही है मेरा परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है।