पं दीनदयाल पशु चिकित्सा आरोग्य मेला में चार सैकड़ा मवेशियों का उपचार
पं दीनदयाल पशु चिकित्सा आरोग्य मेला में चार सैकड़ा मवेशियों का  उपचार 

चौडगरा फतेहपुर। जनपद के मलवां खण्ड के देवमई गांव में शासन की मंशा अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकदिवसीय विकास खण्ड स्तरीय पशु आरोग्य मेला/ शिविर का आयोजन  देवमई गांव में बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मलवां  शशि रमनजीत सिंह द्वारा पंडित दीनदयाल की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं मेले का फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । शासन की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे  में भाजपा नेता नें दी जानकारी ।
मेला में 460 पशु/मवेशियों को प्रविनाशक दवा पान, सामान्य चिकित्सा, बढ़िया कारण, टीकाकरण, इत्यादि को निशुल्क दवा वितरण किया गया। 
इस मौके पर प्रमुख रूप से पशु चिकित्साधिकारी मलवां डॉ शिव स्वरूप, भाजपा नेता अश्वनी तिवारी, शिवाकांत , डॉ स्नेहलता पशु चिकित्साधिकारी गोपालगंज, डॉ प्रदीप सिंह पशु चिकित्साधिकारी बकेवर व पशुधन प्रसार अधिकारी, कर्मचारीयों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद।
टिप्पणियाँ