खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जागरूकता शिविर का किया जायेगा आयोजन
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जागरूकता शिविर का किया जायेगा आयोजन


बाँदा -  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बांदा राजिंदर कौर ने बताया है कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा तहसीलों के ब्लाक मुख्यालय पर जागरूकता शिविर का आयोजन उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता योजना के अन्तर्गत जनपद की समस्त तहसीलों के विकासखण्ड मुख्यालय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। आवेदन से लेकर उद्योग स्थापना तक सभी प्रक्रिया विभागीय बेवसाइड upkvib.gov.in पर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सम्पादित किया जायेगा। वित्तीय वर्ष-2024-25 हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर शासन के निर्देशानुसार जनपद-बाँदा की 05 तहसीलों में एक-एक जागरूकता शिविर (एस०सी० एवं सामान्य जाति) का आयोजन समय-समय पर किया जायेगा। जागरूकता शिविर में शिक्षित बेरोजगार महिलाएं एवं पुरूष ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जागरूकता शिविर में उद्योग लगाने एवं उद्योग सम्बंधी समस्त जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। तदोपरान्त प्रतिभागी किस उद्योग में इकाई लगाना चाहता है, से सम्बंधित जानकारी दी जायेगी। इच्छुक लाभार्थी (आधार कार्ड, फोटो, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक आदि) प्रपत्रों को पोर्टल में संलग्न करते हुए आवेदन-पत्र ऑनलाइन सबमिट करें, तथा आवेदन के समस्त प्रपत्रों की हार्डकॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शान्ति सदन, कटरा-बाँदा में जमा करें। अधिक जानकारी हेतु मो० नं0-9580503143, 7651871625, 8957185868 में सम्पर्क कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ