बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन जनपद कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती
फतेहपुर।बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश के जनपद कार्यालय फतेहपुर एवं काउंट मैटी मेमोरियल क्लिनिक खम्भापुर फतेहपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 155 वां एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। पूर्व सूबेदार मेजर उत्तर प्रदेश पुलिस हाजी अनीस उल्लाह, श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर के प्रबंधक सीता राम यादव व जिला प्रभारी डॉक्टर वकील अहमद ने सबसे पहले ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरूआत किया ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद महात्मा गांधी की तस्वीर को माल्यार्पण किया गया उपस्थित सभी लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। पूर्व सूबेदार मेजर ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि केवल माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हम महात्मा गांधी के सपनों को साकार नहीं कर सकते हमें उनके बताएं आदर्श को अपने जीवन में उतरना होगा महात्मा गांधी ने स्वच्छता के प्रति सदैव ही लोगों को जागरूक किया वह अपने और अपने घर के साफ सफाई का स्वयं ध्यान रखते थे और उसको स्वयं करते थे। इस समय सरकार की थीम भी यही है स्वच्छता ही सेवा है।उन्होंने कहा की आप अपने और अपने घर के आसपास सब जगह साफ सफाई रखें और लोगों को साफ सफाई रखने के लिए कहें।
इस अवसर पर श्री कृष्णा आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग एवं पुनर्वास विद्यालय खम्भापुर के प्रधानाचार्य मनीष यादव, चेतन यादव मो.यूसुफ़, अनुज, राजकरण व कुलदीप सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भारत माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहें, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें के नारों के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।अंत में ज़िला प्रभारी डॉ.वकील अहमद ने सबका मुंह मीठा कराया और उनका आभार व्यक्त किया।