महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आख्यान एवं विभिन्न कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।डॉ भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में आख्यान एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए l जिसमे प्रात: कल में एनएसएस ने स्वच्छ अभियान के तहत परिसर की साफ सफाई की तथा वृक्षारोपण के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० गुलशन सक्सेना मां सरस्वती को पुष्पअर्पित कर किया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.प्रशांत दिवेदी एवं सहायक वक्ता श्री आनंद नाथ का डॉo राज कुमार ने बैच अलंकरण कर स्वागत किया l
इसी चरण में स्वच्छ भारत विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l गांधी की वर्तमान प्रासंगिकता पर बोलते हुए मुख्या वक्ता प्रो.प्रशांत दिवेदी ने कहा कि गांधी ऐसे महामानव है जो युगों युगों तक शोषित पीड़ित समाज की आवाज़ बने रहेंगे तथा इस पीढी को गांधी को पढ़ना चाहिए और उन मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए जो हमारे व्यक्तित्व और समाज को आगे बढ़ाएं तथा सहायक वक्ता श्री आनंद नाथ ने महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह एवम महत्मा गांधी के आंदोलनों पर विस्तृत प्रकाश डालाl
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डाo चंद्रभूषण सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो.मीरा पाल, प्रो.शकुंतला, प्रो.श्याम सोनकर ,बसंत कुमार मौर्य, डॉ. जिया तसनीम ,डॉ अनुष्का छोंकर, डॉ राज कुमार एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।