पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियो के लिये सुनहरा अवसर
बाँदा - जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बांदा अभिषेक चौधरी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियो के लिये "ओ" लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पुनः सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। जनपद बाँदा के बेरोजगार युवक/युवतियो को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 से 30 अक्टूबर 2024 तक द्वितीय चरण हेतु समय सारिणी के अनुसार आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 'ओ' लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु शैक्षिक योग्यता व अन्य पात्रताएं
निम्नवत हैः-
1-आवेदक पिछड़ी जाति का हो एवं जनपद बाँदा का मूल निवासी हो।
2-आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3-कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये न्यूनतम शौक्षिक योग्यता इण्टरमीडियट है।
4-प्रशिक्षाणर्थी बेरोज़गार हो तथा किसी भी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो।
5-ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्र्तगत आवेदक गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिये इस योजना के अन्तर्गत रू0 1,00,000/- वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनो में समान रूप से औंध-सीमा में आने वाली व्यक्तियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा ।
6-'ओ' लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष की होगी।
7-सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 90 दिन की होगी।
शासनादेश के अनुसार उपर्युक्त अर्हता रखने वाले पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित युवक/युवतियों को "ओ"लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० की वेबसाइट http:www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर द्वितीय चरण हेतु समय सारिणी के अनुसार 10 अक्टूबर, 2024 से 30 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या-14 विकास भवन बाँदा में समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 की सायंकाल 05.00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी जमा की जा सकती है।