रोटावेटर में फंसकर किसान की मौत
रोटावेटर में फंसकर किसान की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाह में गुरूवार की सुबह खेत जोतते समय रोटावेटर में फंसकर 28 वर्षीय किसान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शाह निवासी रामकृपाल का पुत्र राकेश कुमार गुरूवार की सुबह आठ बजे अपना निजी ट्रैक्टर लेकर खेत जोत रहा था। तभी अचानक वह रोटावेटर में फंस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बीत जाने पर जब वह घर नहीं आया तो परिजन खेत पहुंचे जहां राकेश का शव खून से लथपथ देख कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवी अशोक तपस्वी तत्काल शव को लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने पंचनामा भर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
अज्ञात वृद्ध का शव बरामद
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मुहल्ले में गुरूवार की सुबह मुहल्लेवासियों की सूचना पर पुलिस ने 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है। पुलिस के अनुसार मृतक भिखारी किस्म का है। जो आए दिन भीख मांगते हुए देखा जाता था। उनके अनुसार वृद्ध की भूख-प्यास के कारण मौत हुई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ