डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मिशन शक्ति फेज 5 अंतर्गत शिल्प मेले का किया गया आयोजन
डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मिशन शक्ति फेज 5 अंतर्गत शिल्प मेले का किया गया आयोजन

फतेहपुर। डॉ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय  के तत्वावधान में प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना के संरक्षण और निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 की 90 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत करियर एवं कौशल विकास कार्यक्रम को मूर्त रूप देते हुए मिशन शक्ति, राजनीति विज्ञान विभाग एवं कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शिल्प मेले का आयोजन किया गया। 
जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने स्टॉल लगाकर अपने हस्त कौशल का परिचय दिया किया। छात्राओं ने वेस्ट मैटेरियल मैनेजमेंट सस्टेनेबल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर ‘कम संसाधन अधिक मुनाफा’ स्टॉल लगाया, छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित कपड़े मिट्टी और झूट के संयोजन से बने खिलौने, हाथ के बने पंखे, हस्त निर्मित साज-सज्जा के समान, खाद्य पदार्थों आदि के स्टाल लगाए। 
कार्यक्रम का उद्घाटन की संस्तुति वंदन से हुआ। मेले का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना एवं मुख्य अतिथि अशोक तपस्वी ने संयुक्त रूप् से किया। मेला देखने के लिए छात्राओं के परिवार की बालिकाओं व महिला सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया। 
मेले में भेलपुरी, चाट भंडार, इत्र वाटिका, बच्चों के खेल, लकी ड्रा, आलू सोया, पानी पूड़ी, मिठाइयों की दुकाने, ब्रेड पकोड़ा, भेलपुरी, चना, फ्रूट चाट आदि लगभग 20 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। ग्राहकों की संख्या भी 100 से अधिक रही। प्राध्यापकों ने भी इस मेले का आनंद उठाया। छात्राओं ने जहाँ एक ओर अपने कौशल का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर जेब खर्च हेतु धन भी अर्जित किया। इस अवसर पर मिशन शक्ति की सदस्य डॉ0 जिया तसनीम ने छात्राओं के ‘इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की, इसे कौशल विकास का क्रियान्वित रूप बताया तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नए कदम की पहल के रूप में परिभाषित किया।’ राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष और मिशन शक्ति प्रभारी प्रोफेसर शकुंतला ने इस मेले की थीम तैयार की तथा छात्राओं को उत्साह से प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ0 चारु मिश्रा और संगीत विभागाध्यक्ष डॉ0 चंद्रभूषण ने छात्राओं के स्टॉल लगाने में उनकी मदद की। प्राचार्य डॉ0 गुलशन सक्सेना ने प्राध्यापकों एवं छात्राओं को इस कार्यक्रम की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि ‘छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में इस तरह के आयोजन की महती आवश्यकता है। ऐसे आयोजन छात्राओं में सामाजिकता और आत्मनिर्भरता जैसे गुणों का विकास करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हैं। यह कार्यक्रम करियर एवं कौशल विकास की दिशा में अद्भुत प्रयोग है। ‘छात्राओं ने प्राचार्य गुलशन सक्सेना तथा अन्य सभी प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया और कहा कि यदि हमें अवसर मिले तो हम लोग बहुत कुछ करके दिखा सकते हैं। साथ ही इस अवसर पर विगत दिवसों में हुई रंगोली प्रतियोगिता एवं स्वामी विवेकानंद संस्कृतिक क्लब व्याख्यान माला के तहत भारतीय संस्कृति एवं विरासत पर ऑनलाइन व्याख्यान माला में प्रतिभा करने वाली छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर कार्यक्रम समिति के सभी सदस्य, प्रो0 सरिता गुप्ता, प्रो0 मीरा पाल, प्रो0 लक्ष्मीना भारती, प्रो0 प्रशांत द्विवेदी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
टिप्पणियाँ