स्विट्जरलैंड में 2025 से ही बुर्के पर लग जाएगी रोक
स्विट्जरलैंड में 2025 से ही बुर्के पर लग जाएगी रोक
 
न्यूज।स्विस सरकार ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे को ढंकने (बुर्का पहनने)  पर लगाए गए प्रतिबंध को अगले वर्ष एक जनवरी से प्रभावी माना जाएगा। इस विवादास्पद स्विस प्रतिबंध को व्यापक रूप से बुर्का प्रतिबंध के रूप में जाना जाता है, जिसका पूरे देश में काफी विरोध किया गया। 2021 में इसके लिए हुए जनमत संग्रह में इसके पास होने पर मुस्लिम संघों ने बिल की काफी निंदा की। सरकार की संघीय परिषद ने एक बयान में कहा कि उसने प्रतिबंध की शुरुआत तय कर दी है और जो किसी के भी गैरकानूनी तरीके से इसका उल्लंघन करने पर उसे 1,000 स्विस फ्रैंक (1,144 यूरो) तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। सरकार ने कहा कि प्रतिबंध विमानों या राजनयिक और वाणिज्य दूतावास परिसरों पर लागू नहीं होगा। साथ ही पूजा स्थलों और अन्य पवित्र स्थलों पर भी चेहरे ढके जा सकते हैं। इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित कारणों, स्थानीय रीति-रिवाजों या मौसम की स्थिति के कारण चेहरे को ढंकने की अनुमति रहेगी।
टिप्पणियाँ