ललौली पुलिस ने लोडर में लदी 40 बोरी डीएसपी खाद बरामद किया, जांच सुरु
ललौली पुलिस ने लोडर में लदी 40 बोरी डीएसपी खाद बरामद किया, जांच सुरु

फतेहपुर।डीएपी सी खाद कि कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है ललीली पुलिस ने दरियापुर गांव से  40 बोरी खाद लेकर जा रहें लोडर कों पकड़ कर थाने में खड़ा कर लिया है रात में तिरपाल से ढक कर विक्री के लिए जा रही खाद कि जांच पड़ताल पुलिस ने सुरु कर दिया है दरियापुर के दयाशंकर शुक्ल कि खाद और लोडर बताया गया है नकली खाद कि आशंका को लेकर कृषि विभाग ने खाद का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज दिया है बताते हैं कि दरियापुर गांव में नकली खाद बनाने कि किसानों ने शिकायत किया था खाद विक्रेता के द्वारा काफी अर्से से खाद कि कालाबाजारी और नकली खाद बनायी जाती है आंख मिचोली का सिलसिला बहुत पहले से चल रहा है किसानों कि जुबानी नकली खाद से फसल और खेत दोनों बर्बाद होते हैं खाद कि कालाबाजारी और नकली खाद बनाने का गोरख धंधा  कुछ एक जिम्मेदारो कि सह पर काफी दिनों से फल फूल रहा है खाद विक्रेता के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है विंदकी तहसील के एसडीओ ने खाद  का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा है थानाध्यक्ष ललौली बृंदावन राय का कहना है कि लोडर गिरफ्तार करके थाने पर खडा किया है कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है  पड़ताल जारी है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र