स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में सामाजिक सरोकार समिति एवं मिशन शक्ति फेज- 5 के तहत कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
फतेहपुर। डॉ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना के संरक्षण में स्वामी विवेकानंद संस्कृत क्लब के तत्वावधान में सामाजिक सरोकार समिति और मिशन शक्ति समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि प्रगति मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया।मनीष द्वारा संचालित श्री कृष्णा आदर्श विद्या मंदिर मुखबधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग आवासीय विद्यालय तथा श्रीमती भावना श्रीवास्तव द्वारा संचालित भावना दिव्यांग केंद्र के छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी।जनपद फतेहपुर में इन दोनों संस्थाओं के द्वारा मूकबधिर एवं मंदबुद्धि छात्र-छात्राओं की शिक्षा हेतु विगत कई वर्षों से सराहनीय कार्य किया जा रहा है।जिसमें छात्र पायल सोनी और दिशा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जबकि शिवानी ने देश रंगीला गीत पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्र अंश ने 'आज मैं ऊपर आसमां नीचे' गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। जबकि छात्रा सोनी ने शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही मिशन शक्ति फेस 5 के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा ने दिव्यांगों के प्रति हमारी सोच के ऊपर प्रकाश डाला तथा हमारा व्यवहार उनके प्रति कैसा होना चाहिए इस पर बल देते हुए कहा कि "हमें अब दिव्यांगों के लिए सोचने के साथ-साथ कुछ करके दिखाना है, जिससे उनका जीवन सरल, सुगम व सफल हो। साथ ही उन्होंने छात्राओं के सशक्तिकरण हेतु जरूरी संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं को समय बर्बाद नहीं करना है। उन्हें निरंतर पढाई करके आर्थिक स्वालंबन हासिल करना है। अपने कैरियर के प्रति समर्पित होने से ही आप स्वावलंबी बन पाओगे मेहनत से ही आप अपनी मंज़िल का रास्ता तय कर सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना ने दिव्यांग छात्र- छात्राओं की प्रस्तुतियां की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया। साथ ही छात्राओं को उनके जीवन में सफलता हेतु मूल मंत्र बताए। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त रूप से मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी प्रोफेसर शकुंतला तथा सामाजिक सरोकार समिति प्रभारी डा0 जिया तसनीम ने किया। डॉ0 राज कुमार ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने पूरे कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रो. सरिता गुप्ता, प्रो. मीरा पाल,डॉ.चारू मिश्रा, रमेश सिंह एवं श्रीमती अनुष्का छौंकर सहित पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।