थरियांव क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 7 घंटे करना पड़ेगा बिजली का इंतजार
असोथर/फतेहपुर।थरियांव विद्युत उपकेंद्र में पैनल बदलने व पुराने जर्जर तार चेंज करने कि वजह से उपभोक्ताओं को पूरा दिन विजली नहीं मिलेगी करंट के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ेगा अवर अभियंता ने बताया कि सात घंटे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी ग्रामीणों को होने वाली असुविधा के लिए जेई साहब ने खेद जताया है।
33/11विद्युत उपकेंद्र थरियांव में इनकमिंग के पैनल आयें दिन खराब होते हैं इन्हें चेंज करना बहुत आवश्यक हो गया है मेन विद्युत लाइन 33 हजार के जर्जर तार भी टूटते और भष्ट होते हैं जिनके दुरुस्ती करण का निर्णय विद्युत निगम द्वारा लिया गया आज तार बदलने की वजह से दिनांक 14/11/24 को थरियांव क्षेत्र कि विद्युत आपूर्ति (11) ग्यारह बजे सुबह से शाम (5) पांच बजे तक सात घंटा बंद रहेंगी।