एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान पकड़ा ओवरलोड मोरम से भरा डंपर
एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान पकड़ा ओवरलोड मोरम से भरा डंपर

डंपर को सीज कर पुलिस के सुपुर्द किया गया

बिंदकी फतेहपुर।एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान मोरम भरे एक ओवरलोड डंपर को पकड़ लिया उन्होंने ओवरलोड डंपर को सीज कर दिया और कोतवाली बिंदकी पुलिस को सौंप दिया
   ओवरलोड वाहनो के खिलाफ चलाए जा रहा है अभियान के तहत मंगलवार की भोर पहर करीब 4:00 बजे बिंदकी कस्बे के निकट एआरटीओ ने मोरम भरे एक ओवरलोड डंपर को पकड़ लिया इस कार्रवाई से ओवरलोड ट्रक संचालकों व चालकों में हड़कंप गया एआरटीओ ने ओवरलोड डंपर को सीज कर कोतवाली बिंदकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया पुलिस ने ट्रक को बिंदकी कोतवाली के पास खड़ा कराया और कानूनी कार्रवाई शुरू की।
टिप्पणियाँ