गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को किया लहूलुहान
दबंगों द्वारा हाथ में लाठी डंडा लेकर मारपीट कर वापस जाने का वायरल हो रहा सोशल मीडिया में वीडियो
योगी सरकार में पुलिस अपराधियों पर नहीं लग पा रही अंकुश खुले आम घटना को देते हैं अंजाम
फतेहपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां उत्तर प्रदेश में गुंडा माफियाओं का राज खत्म करने का अपना बड़ा बयान दे रहे हैं वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई ऐसे जनपदों में अपने आप को माफिया लगाने वाले लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करते हुए कई ऐसे गुंडे माफियाओं का एनकाउंटर करने का भी उत्तर प्रदेश की पुलिस ने काम किया है वही फतेहपुर जनपद में इन दोनों गुंडाराज कायम है दिन दहाड़े लोगों को घसीट कर माफिया मार रहे हैं कहीं जमीन कब्जे को लेकर तो कहीं पैसों के विवाद को लेकर आए दिन घटनाएं घटित हो रही है वहीं गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना 4 नवंबर की है उन्होंने बताया कि पीड़ित के खेत में धान का ढेर पड़ा हुआ था जिसकी देखभाल के लिए विजय बहादुर पुत्र धर्मराज सिंह मौजूद था जिसमें उसी के पड़ोस में रहने वाले सपा मानसिकता के अखिलेश यादव पुत्र अर्जुन की भैंस पीड़ित के धान के खेत में आ गई जिसको मन करने पर अखिलेश यादव नाम का दबंग व्यक्ति अपने साथी समरजीत उर्फ छोटू पुत्र अर्जुन यादव श्यामजीत पुत्र अर्जुन यादव इंद्रजीत पुत्र अर्जुन यादव राजेश यादव पुत्र अजय पाल यादव के संग मिलकर पीड़ित के भाई विजय बहादुर को बुरी तरह से मारा पीटा जिसका बीज बचाव करने आए रविंद्र सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह योगेंद्र सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह विजय बहादुर सिंह पुत्र धर्मराज सिंह को लाठी डंडों से मारपीट करते हुए तमंचा लहरा कर जान से मारने की धमकी दी जिस घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने गाजीपुर थाना प्रभारी को लिखित तौर पर दिए जिस पर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है वहीं गाजीपुर थाना अध्यक्ष द्वारा शिकायतकर्ता के परिवार के दो सदस्यों को दो दिन से थाने में बिठा हुए हैं वहीं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है अब वहीं प्रश्न खड़ा होता है कि उत्तर प्रदेश में क्या वाकई में गुंडाराज कायम है या फिर डबल इंजन की सरकार में गुंडाराज को खत्म करने का दावा पूरी तरह हवा हवाई साबित हो रहा है