मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन
मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन

पुलिस प्रशासन की मिलीभगत

एनजीटी के आदेशों का उड़ाया जा रहा मखौल

देहात में धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी खनन

पुलिस जानकर भी बनी अनजान

हुसैनगंज फतेहपुर।थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी खनन का अवैध कार्य जोरों पर है। खनन माफिया धरती का सीना चीर रहे हैं। जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। इस समस्या पर लगाम लगाने को लेकर जिम्मेदार खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। सूचना के बाद भी स्थानीय प्रशासन मौन बैठा हुआ है। लोगों का आरोप है कि खनन माफिया पुलिस को मोटी रकम देकर यह अवैध धंधा कर रहे हैं। दिन रात में ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी खनन कर राजस्व विभाग को चूना लगाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध खनन पर खनन अधिकारियों से लेकर स्थानीय पुलिस तक ने आंखें बंद कर रखी हैं। जबकि यह खनन माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं।
कि थाना, चौकी के बगल से ही मिट्टी भरे हुए ट्रैक्टर तेज रफ्तार सरपट भरते रहते हैं। न तो पुलिस की परवाह है और न ही प्रशासन का डर। क्षेत्र में जगह-जगह खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिससे तहसील प्रशासन व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है।
ग्रामीणों का कहना है कि देर भोर पहर से रात्रि तक ट्रैक्टर-ट्राली थाना चौकी मार्ग पर देखे जाते हैं। सूत्रों की माने तो अपनी चौकी क्षेत्र के मदारी का पुरवा में खनन माफिया जेसीबी ट्रैक्टर-ट्राली गरजती हैं, लेकिन असनी चौकी पुलिस द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है। इन खनन माफियाओं के सामने नतमस्तक होता दिखाई दे रहा है।
प्रशासन यही सब जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है। इसके बावजूद खनन विभाग सबकुछ जानकर अनजान बना हुआ है। इस सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। अवैध खनन के लिए बदनाम है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी ले जाते साफ देखे जा सकते हैं।
एनजीटी के आदेशों को पूरी तरह हवा में उड़ाते हुए खनन माफिया, पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग तीनों से सेटिंग कर धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं। क्षेत्र में जरुरत मंदों को रातों-रात खनन कर सैकड़ों ट्रालियां डंपर सड़़कों पर दौड़़ रहे हैं। मिट्टी खनन की शिकायतें लोगों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से की लेकिन खनन माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण खनन माफिया भराव के नाम पर ठेका ले रहे हैं।
देहात क्षेत्रों में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। दिन रात सड़कों पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली दौड़ते रहते हैं। खनन माफिया द्वारा धड़़ल्ले से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। खनन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है
या फिर ये कहें कि स्थानीय पुलिस की सरपरस्ती में ही यह खेल खेला जा रहा है। इस अवैध कारोबार में दिन और रात के समय नियमों की अनदेखी कर मिट्टी उठाई जा रही है। जबकि पुलिस जानकारी न होने का हवाला देकर चुप्पी साधे हैं और मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली थाने के सामने से ही गुजरते हैं।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र में जमकर खनन माफिया हावी हो रहे हैं। रात को खनन चालू हो जाता है और क्षेत्र में खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली से रात के समय में ही क्षेत्र में घूमना शुरू हो जाते हैं क्षेत्र में खुलेआम खनन की बिक्री की जा रही है। थाना क्षेत्र में अवैध खनन कारोबारी खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन कर रहे हैं। खनन माफिया थाने और चौकी के सामने से धड़ल्ले से चले जाते हैं।
लगातार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है। खनन असनी चौकी से महज दो किमी. की दूरी पर किया जा रहा है। मदारीकापुरवा के पास जंगल में कई एकड़ जमीन पर जेसीबी ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी को उठाकर जरूरतमंदों से मुंह मांगे पैसे लेकर खनन माफिया अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। खनन माफिया को पुलिस का कोई डर नहीं है वह दिन और रात ट्रैक्टर ट्राली लेकर खनन करना शुरू कर देते हैं। पुलिस इस मामले से अनजान बनी हुई है। आखिर कब तक पुलिस इस तरह अनजान बनी रहेगी।
टिप्पणियाँ