जमीनी विवाद में मारपीट, कई घायल
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के धरमदासपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक की हालत गंभीर देखते हुए उसको रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के धरमदासपुर गांव निवासी सुंदर लाल के 38 वर्षीय पुत्र हरिलाल खागा रूलर पावर हाउस में संविदा कर्मी है। पीड़ित हरिलाल ने बताया कि हमारा ज़मीनी विवाद गांव निवासी प्रेम कुमार से चल रहा है। इसी बात को लेकर गाँव निवासी चंद्र पाल, सूर्या, राहुल, रंजीत, दिलीप, गोलू तिवारी, अनिल, हमको घेर कर मारपीट रहे थे। हमको मार खाते हुए देखा तो परिवार के जगत पाल का 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार, छेदीलाल का 35 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार, लल्लू का 28 वर्षीय पुत्र सन्त राम, उसका 25 वर्षीय भाई अनीश कुमार, और भइया लाल 20 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार बचने पहुंचे तो इनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने हरिलाल को सरकारी 108 एम्बुलेन्स के ईएमटी राम सिंह व पायलेट कुलदीप के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर इलाज कर रहे है।
-----------------------------------------------------------------------------------
वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नई तहसील रोड पर चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी रोड मोहल्ला निवासी राजनाथ मिश्रा का 40 वर्षीय पुत्र यशवंत मिश्रा बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के नई तहसील रोड एसपी बंगले के समीप पर पहुंची। तभी चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार यशवंत मिश्रा घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा के समीप एनएच-2 में शनिवार की भोर सड़क पार कर रहे 58 वर्षीय अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेंती सादात गांव निवासी स्व0 राम प्रसाद का पुत्र सुमेर मौर्या आज भोर लगभग पांच बजे टहलने निकला था। बताते हैं कि जब वह बिलंदा के समीप एनएच-2 पर सड़क पार कर रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
---------------------------------------------------------------------------------
बीमार कांस्टेबल की उपचार दौरान मौत
फतेहपुर। काफी दिनों से बीमार चल रहे 35 वर्षीय कांस्टेबल की लखनऊ में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनवरसा गांव निवासी राममिलन का पुत्र रणविजय प्रयागराज जनपद के कीड़ थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। बताते हैं कि कई दिनों से बीमार होने के कारण उसका इलाज लखनऊ में चल रहा था। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं परिजन शव को लेकर वापस गांव आ गए और पुलिस को सूचना दे दिया। जिस पर मौके पर पहुंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक सिपाही के परिजनों में कोहराम मच गया।
----------------------------------------------------------------------------------
महिला ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाह में शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार शाह निवासी योगेन्द्र की पत्नी आरती ने शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पति योगेन्द्र ने बताया कि शाम को चारा-पानी करने के लिए उससे कहा तो उसने मना कर दिया। इसी पर उसने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया था। जिससे उसने घटना को अंजाम दे दिया है।
------------------------------------------------------------------------------------