त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग व कार्रवाई मढाई
फतेहपुर।तहसील सदर अंतर्गत विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कृषक इमामे पुत्र मुख्तार अहमद गाटा संख्या 134 एवं रहीस अहमद पुत्र इसहारु के गाटा संख्या-128 खेत में 43–43 वर्ग मीटर में धान की क्रॉप कटिंग व मढ़ाई करवाई। कृषक इमामे के धान फसल की पैदावार 11 किग्रा पाया गया जिसका औसत लगभग 2500 किग्रा प्रति हेक्टेयर एवं कृषक रहीस अहमद के धान की फसल की पैदावार 10.300 किग्रा पाया गया जिसका औसत लगभग 2340 किग्रा प्रति हेक्टेयर है।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित को निर्देश दिये कि जनपद में शासन द्वारा निर्धारित सम्बंधित एप में उपज का आकलन फीड किया जाय।इस अवसर पर तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित कृषक उपस्थित रहे।