जिलाधिकारी की निगरानी में बटेगी डीएपी खाद
बाँदा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के निजी क्षेत्र के उवर्रक विक्रेताओं के यहाँ उपलब्ध फॉस्फेटिक उवर्रक डीएपी, एनपीके व एसएसपी को राजस्व विभाग के कर्मचारियों के पर्यवेक्षण व देखरेख में वितरित की जाएगी। वितरण कार्य दिनांक 13 नवम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा, राजस्व कर्मचारी अपनी उपस्थिति में उवर्रक की बिक्री निर्धारित दर पर कराते हुए यह सुनिश्चित करेगें कि प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड सार्वजनिक रूप से प्रदर्षित हो तथा क्रेता किसान को पॉस मशीन की रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाए।तहसीलवार प्राइवेट दुकानों की सूची, जिसके पास डीएपी, एनपीके अथवा एसएसपी का स्टॉक उपलब्ध इस प्रकार है सूची, जिसके पास डीएपी, एनपीके अथवा एसएसपी का स्टॉक उपलब्ध इस प्रकार है :- उवर्रक भण्डार का नाम २० शुभम ट्रेडर्स,अतर्रा तहसील किसान एग्रो० सेन्टर, जय भोले ट्रेडर्स, धीरेन्द्र ट्रेडर्स, बालगोपाल खाद भण्डार लल्लू बीज भण्डार, गंगा प्रसाद रामफल, किसान एग्रो सेन्टर, मनीश खाद बीज भण्डार, कुशवाहा ट्रेडर्स, शारदा टेडर्स, एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री बिजनेस, कामदगिरी किसान सेवा केन्द्र, महेश खाद भण्डार, श्रीराम खाद भण्डार, बबेरू - में० बागेश्वर एग्रो एजेन्सी, जितेन्द्र खाद एण्ड बीज भण्डार मे० किसान एग्रो एजेन्सी, छबि खाद एण्ड बीज भण्डार, आरती खाद बीज भण्डार, मे० किसान कृषि सेवा तहसील केन्द्र, रूद्राक्षी इण्टरप्राइजेज, किसान एग्रो एजेन्सी, मे० यादव खाद बीज भण्डार, आशीष कुमार लक्ष्मी चरन खाद भण्डार, महादेव टेडर्स, सतगुरू बीज भण्डार, राधी खाद बीज भण्डार, न्यू गौरव खाद भण्डार, न्यू मॉ आनन्दी खाद बीज भण्डार ओम खाद बीज भण्डार प्रकाश खाद भण्डार, सम्पूर्ण खाद बीज भण्डार, मूलचन्द्र रामप्रसाद, प्रीति खाद भण्डार, साहू खाद भण्डार अजीत पाल खाद भण्डार, हफीज फर्टिलाइजर खप्टिहाकला, मिश्रा एग्रो एजेण्सी, नरेन्द्र कुमार तिवारी, दुन्देलखण्ड खाद बीज भण्डार बाँदा तहसील - संगीता खाद बीज भण्डार, न्यु विकास खाद बीज भण्डार, मोहित कृष्ण प्रकाश केन्द्र पाण्डेय खाद एण्ड बीज भण्डार, प्रताप कृषक सेवा केन्द्र, मे० लल्लू खाद बीज भण्डार, निजामी खाद बीज भण्डार, सत्यम खाद बीज भण्डार, मे० मोहिनी एग्रो एजेण्सी, तिवारी खाद एण्ड बीज भण्डार, गर्ग खाद भण्डार, मे० राजपूत खाद भण्डार, जय माँ लक्ष्मी टेडर्स, श्री चिंतामणि टेडर्स, आदर्श किसान बीज भण्डार, जय माँ काली बीज भण्डार, नर्सिंग खाद बीज भण्डार, माही खाद एवं बीज भण्डार, मौर्या खाद भण्डार, रूद्राक्ष खाद बीज भण्डार मनु खाद एवं बीज भण्डार, करवरिया खाद भण्डार, प्रजापति खाद बीज भण्डार, रवि खाद बीज भण्डार, पैलानी तहसील - राम खाद भण्डार कुशवाहा खाद भण्डार, काव्या ट्रेडर्स इत्यादि विक्रेता नरैनी - में पुष्पा खाद बीज भण्डार तहसील कसौधन टेडर्स, नीलकंठ टेडर्स इत्यादि विक्रेता