जिलाधिकारी ने तुराबली का पुरवा वन स्टाफ सेंटर व चाइल्ड लाइन का किया औचक निरीक्षण
फतेहपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने संम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तुराबली का पुरवा स्थित वन स्टॉप सेंटर, 1098 चाईल्ड लाइन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर मे स्थित सेंटर मैंनेजर कक्ष, चिकित्सकीय कक्ष, पुलिस सहायता कक्ष, हब फॉर इम्पावरर्मेंट ऑफ वुमेन, चाईल्ड सेंटर एवं सेंटर मे अवसीय कक्ष, शेल्टर रजिस्टर, मास्टर रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर आदि को देखा। पीड़ित महिलाओं व बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी ली, साथ ही अभी तक महिलाओं व बच्चों के केस के निस्तारण की आख्या को देखा और कहा कि रजिस्टर में केस से सम्बंधित सभी विवरण अंकित करे एवं आने वाली महिलाओं के केस का निस्तारण हो गया है, के फालोअप का दिनांक अवश्य अंकित करें। उन्होंने कर्मचारियों से उनके पदेन दायित्वों के बारे मे जानकारी की, कर्मचारियों ने बताया कि पीड़ित महिलाओं को विधिक सहायता, पुलिस सहायता, परामर्श, आश्रय सहायता आदि दी जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को संम्पति, राजस्व या अन्य की सहायता की आवश्यकता है तो कैसे मिल सकती है कि सही जानकारी भी दे। पुलिस अभिरक्षा मे पीड़ित महिलाओं लाया ले जाया जाय। वन स्टॉप सेंटर मे सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मानको(सीसीटीवी कैमरो) को देखा जो सही पाए गए। शौचालय एवं अवसीय परिसर की साफ सफाई को देखा जो संतोषजनक पाई गयी। कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर मे एक विद्युत पोल व स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है, के लिए सम्बंधित विभाग को पत्राचार करते हुए कार्य कराया जाय कि रिपोर्ट से अवगत कराये। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि निस्तारण किये गए केसो का फालोअप लेते रहने के साथ ही रैंडम जाँच भी करें।
इस अवसर पर दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।