सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत 
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के बड़नपुर ससुर खदेरी नदी के पुल के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 36 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई । जानकारी के अनुसार  कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सौह गांव निवासी गोवर्धन का पुत्र कुलदीप कुमार सोमवार की शाम बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। बाइक जैसे ही बड़नपुर ससुर खदेरी पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। 
मार्ग दुर्घटनाओं में महिला सहित तीन घायल 
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव निवासी स्वा रईस उद्दीन की पत्नी बेबी 55 वर्ष अपने 22 वर्षीय पुत्र के साथ हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा किसी काम से जा रहे थे। जब ये लोग डोलेपुर गांव के पास पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से महिला घायल हो गई इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव निवासी सुरेश का 25 वर्षीय पुत्र विमलेश बाइक से शहर आ रहा था। जैसे ही वह लखनऊ बाईपास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही सरकारी एम्बुलेंस ने टक्कर मार दिया । जिससे वह घायल हो गया । जबकी शहर क्षेत्र के तांबेश्वर मोहल्ला निवासी स्वा जगरनाथ का 55 वर्षीय पुत्र संतोष सोनी मलवां थाना स्थित कुदंन फैक्ट्री से काम कर बाहर किसी काम से निकला था। सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्यालय में भर्ती कराया।
टिप्पणियाँ