शादी समारोह से आभूषण चोरी करने व खरीदने के आरोप में दो गिरफ्तार
शादी समारोह से आभूषण चोरी करने व खरीदने के आरोप में दो गिरफ्तार 


बाँदा। जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शादी समारोह से आभूषण व रुपये चोरी करने व चोरी के आभूषण खरीदने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आभूषण व रुपये बरामद । अभियुक्त द्वारा दिनांक 24.11.2024 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सिटी गार्डन मैरिज हॉल मे शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में आपको बतादे की कल दिनांक 28.112024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सिटी गार्डेन मैरिज हॉल में शादी समारोह के दौरान आभूषण व रुपये चोरी करने व चोरी के आभूषण खरीदने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । बताया गया कि दिनांक 26.11.2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत खिन्नीनाका के रहने वाले सुनील कुमार गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि वह दिनांक 24.11.2024 को कालूकुआं स्थित सिटी गार्डेन मैरिज हॉल में शादी समारोह में गये थे जहां पर जयमाल के दौरान दुल्हन के कमरे में उनकी बहु के रखे पर्स से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आभूषण व नगद रुपये निकाल लिये गये । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद व संदिग्धों से पूछताछ कर अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28.11.2024 को चोरी करने वाले अभियुक्त इमरान को कालूकुआं पुल के पास से तथा चोरी के आभूषण खरीदने वाले अभियुक्त गौरव गुप्ता को गूलरनाका से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आभूषण व रुपये बरामद किया गया ।
टिप्पणियाँ