समाजवादी बाबा साहब वाहिनी की मासिक बैठक सम्पन्न
फतेहपुर। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन पर समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की मासिक बैठक सामुदायिक मिलन केंद्र आबूनगर में जिलाध्यक्ष डा. अमित पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव चौ. मंजर यार एवं बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव फूल सिंह मौर्य उपस्थित रहे।बैठक में जिलाध्यक्ष डा. पाल ने संगठन के विस्तार और पी डी ए की विचारधारा के आधार पर लोगो को जाग्रत करने एवं पार्टी के बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर वोटर लिस्ट का काम करने के लिए निर्देशित किया। बैठक का संचालन एड चंद्रमणि भास्कर जिला महासचिव ने किया। बैठक में नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरण किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से -
वीरेंद्र कुमार शाहू जिला सचिव, इंद्रराज पाल जिला सचिव जितेंद्र सिंह चौहान विधानसभा हुसेनगंज महासचिव, प्रमोद कुमार सदस्य गंगा सागर पाल विधानसभा अयाह शाह उपाध्यक्ष इमाम अली सदस्य सुरेन्द्र कुमार पासवान विधानसभा अध्यक्ष अयाह शाह ललिल कुमार सैनी प्रधान जिला उपाध्यक्ष अर्जुन पाल विधानसभा सदर सदस्य, हिमांशू पटेल जिला सचिव नीरज पाल नगर अध्यक्ष समरजीत पाल विधानसभा बिन्दकी अध्यक्ष मो अकील अहमद प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी एड अश्वनी यादव जिला सचिव दिलीप पाल जिला सचिव, मनोज कुमार पासवान जिला उपाध्यक्ष, एड चंद्रभूषण पाल सदस्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।।