सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आई.डी का होना अति आवश्यक
बाँदा। एक परिवार एक पहचान उ०प्र० के प्रत्येक राशन कार्ड रहित अध्यासित परिवारों के लिये आवश्यक
(नियोजन विभाग उ०प्र० शासन मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन द्वारा उ०प्र० के अध्यात्चित परिवारों के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने पाल ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नहीं अथवा जिनका राशन कार्ड बना ही नहीं है उन्हें फैमिली आई०डी० पाटल https://familyid.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कर फैमिली आई०डी० उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी ही। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आई०डी का होना अति आवश्यक है।
आवेदकः- परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य जो स्वयं एवं परिवार के सदस्यों की ओर से Online ब्लाक स्तर पर ए०डी०ओ० (पंचायत) व ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सहायक के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
फैमिली आई०डी० निर्मित हेतु आवेदन का सत्यापन शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित लेखपाल के माध्यम स तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम में पंचायत सचिव / ग्राम्य विकास अधिकारी के माध्यम से किय जाएगा।
यदि कोई आवेदक स्वयं फैमिली आई०डी० निर्मित करने हेतु आवेदन करता है तो कोई भी यूजर चार्ज देय नहीं होगा फैमिली आई०डी० हेतु आवेदन आधार सेवा केन्द्र (CSC), जन सेवा केन्द्र अथवा मोबाइल के माध्यम से किया जा सकता है। आवश्यक दिशा-निर्देश 1- प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड वांछित है। 2- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड मो० नम्बर से लिंक होना आवश्यक है। 3.पजीकरण के समय सभी सदस्यों के आधार कार्ड के सापेक्ष OTP आधारित e-KYC होगा। 4- आवेदक अपने मोबाइल के माध्यम से भी पोर्टल पर OTP तथा कैप्चा का उपयोग कर पंजीकरण कर सकता है। 5- पोर्टल द्वारा अंतिम रूप से फैमिली आई०डी० निर्मित होने एवं निरस्त होने की सूचना एस०एम०एस० के माध्यम पंजीकृत मोबाइल पर स्वतः प्राप्त हो जायेगी। 6- परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा फैमिली आई०डी० के पंजीकरण की अधनत स्थिति/प्रगति को "Track Application Status" लिंक पर जाकर एवं आवेदन संख्या डालकर प्राप्त किया जा सकता है। फैमिली आई०डी० आवेदन स्वीकृक्ति की दशा में जारीकर्ता अधिकारी द्वारा SMS द्वारा फैमिली आई०डी० संख्या प्रेषित को त्तएगी, जिसे आवेदक पोर्टल में संख्या डालकर फैमिली आई०डी० प्राप्त कर सकता है।