डी एम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से जिला कारागार(जेल) का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम, पाकशाला (रसोईघर), पुरुष/महिला बंदीगृह,आगनवाड़ी केंद्र,चिकित्सालय, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) आदि को देखा। कंट्रोल रूम में सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील पाए गए, रसोईघर में मीनू के अनुसार भोजन बनाया जा रहा था जिसका जायजा लिया।
महिला बंदीगृह में बच्चियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अंग्रेजी वर्णमाला व कविता का पाठ करके सुनाया। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी जांचे व दवाईयां समय पर उपलब्ध कराई जाए तथा जेल अधीक्षक को निर्देश दिए की निरुद्ध बंदियों को आवश्यकतानुसार विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, जेलर फतेहपुर सहित संबंधित उपस्थित रहे।